Wednesday, December 1, 2021

शेयर मार्केट मैं ,डेविडेंट क्या होता है? हिंदी 2022

 आखिर क्या होता है डेविडेंट 

Share market stock market 

डेविडेंट का मतलब और कुछ नही , कंपनी को हुआ प्रॉफिट ही होता हैं,  जो की कंपनी अपने शेयर होल्डर मैं बाट देती हैं।

 जैसे की किसी कम्पनी को कुछ प्रॉफिट हवा अब  ओ या तो उस प्रॉफिट को शेयर होल्डर मैं बाट देगी या तो उस प्रॉफिट को कम्पनी मैं लगा देगी ,,  प्रॉफिट का कुछ पार्ट जो कंपनी अपने शेयर होल्डर के साथ बाट देती हैं, वही डेवीडेंट कहलाता हैं।

हम इसे कुच एग्जांपल से समझते है,

What is divident hindi

शेयर मार्केट क्या होता हैं
शेयर मार्केट का डेविडेट क्या होता है हिंदी 

मान लीजिए xyz कंपनी को साल २०२० मैं १०० करोड़ रूपे का प्रॉफिट होता है,xyz कम्पनी डिसाइड करती है की ओ हर शेयर पर 5 रूपे का डेवीडेंट देगी , ओर बचे हुवे पैसे को अपने कंपनी मैं लगा देगी ।

 अगर आपके पास 1000 शेयर है, तो आपको 5×1000 तो आपको 5000 रुपए आपको आपके ac मैं मिलेंगे।

कौनसी कम्पनी डेविडेंट देती हैं?

ऐसी कम्पनी डेविडेट देती है , जो कंपनी प्रॉफिट मैं होती हैं|नुकसान वाली कम्पनी कभी डेवडीडेंट नही देती, ओर जाड़ा तर डेविडेंट ऐसी कम्पनी ही देती हैं जो या तो बोहत बड़ी हुवी हैं या o कम्पनी मच्छुआर हो चुकी हैं।  नई कम्पनी डेवीडेंट देने के चांस बोहत जाड़ा कम होते हैं। क्युकी जो भी नई कम्पनी होती हैं ओ अपने प्रॉफिट को कम्पनी ग्रो करने मैं लगा देते हैं,क्युकी कम्पनी को पता होता है आज के प्रॉफिट को कम्पनी मैं लगा कर o भविष्य मैं वह बोह त , जाड़ा प्रॉफिट कमा सकते हैं।ओर देखा जाए तो इसमें फायदा इन्वेस्टर का ही होता हैं। क्युकी कम्पनी अपने प्रॉफिट को सही जगा लगती जायेगी तब प्रॉफिट भी बढ़ता जायेगा ।और प्रॉफिट बढ़ने से हमे 2 फायदे होंगे एक तो हम ने जो शेयर buy किए हैं , उनके प्राइस बढ़ेंगे , दूसरा आगर भविष्य मैं। कम्पनी डाइवेडेट देने के बारे मैं सोचती हैं , तो o आज के डेवीडेंट से काफी जाड़ा होगा। क्युकी प्रॉफिट भी आज से कई जाड़ा बड़ा होगा ।क्युकी डेविडेट भी प्रॉफिट pe काम करता हैं।

ध्यान देने वाली बात ये हैं की डेवि डेंट देना या ना देना ये कम्पनी डिसाइड करती हैं।


शायद आपको यह समाज आया होगा डेविडेंट क्या होता है ।



No comments:

Post a Comment

विशिष्ट पोस्ट

शेयर मार्केट किन लोगों के लिए नहीं बना। Share market tips hindi

 शेयर मार्केट में आना मतलब हर किसी के बस की बात नहीं है अगर आपको शेयर मार्केट का नॉलेज ही नहीं है तो फिर आप तो शेयर मार्केट में आओ ही मत क्य...

Popular Posts